Wednesday, January 2, 2019

Idhar se Udhar

क्या इधर से उधर भागते हो?
आज ज्यादा कमाओगे कल नौकरी गँवाओगे।
एक जगह टिक कर काम करो इज्जत कमाओगे।
हम में से बहुत लोग दो दो तीन तीन महीने नौकरी करके दूसरी नौकरी की तलाश में निकल पड़ते हैं अच्छी पगार की चाह में। .अच्छी बात है ज्यादा पैसे कमाना परंतु हम भूल जाते हैं कि एम्प्लायर के दिमाग में ये बात बहुत जल्दी आती है, जब बंदा कहीं भी स्टेबल होकर काम नहीं करता तो यहाँ कैसे करेगा, दूसरा हम वर्किंग एटमॉस्फेयर एंड कल्चर को नहीं समझ पाते, लर्निंग एबिलिटी भी इम्प्रूव नहीं हो पाती
बेटर रहेगा क़म से कम २-३ साल एक हे जगह जॉब करो......

दोस्तों अगर मेरा ये आर्टिकल अच्छा लगे तो लाइक और शेयर  करना न भूलें
कमेंट भी कीजिये
अपने अगला आर्टिकल जल्दी ही पोस्ट करुँगी
धन्यवाद्